पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही जेल में हैं लेकिन असली सजा इस समय पूरा पाकिस्तान भुगत रहा है
Image Source : file अगर इमरान की हिरासत के चलते हुए दंगे गृहयुद्ध में बदले तो यह देश के लिए बहुत महंगा पड़ेगा
Image Source : file पिछले साल अप्रैल में इमरान की सत्ता जाने के बाद से महंगाई के बम ने पूरे देश घायल कर दिया है
Image Source : file शहबाज शरीफ के एक साल के कार्यकाल में पेट्रोल से लेकर चीनी तक की कीमतें डबल हो चुकी हैं।
Image Source : file पाकिस्तान में बीते 1 साल में 1 किलो आटे की कीमत 65 रुपये ते बढ़कर 140-160 रुपये किलो हो गई है
Image Source : file वहीं 140 रुपये में मिलने वाला चावल अब 350 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है
Image Source : file इमरान के कार्यकाल में पेट्रोल 150 रुपये और डीजल 145 में मिलता था, अब इसके दाम 280 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं
Image Source : file मई 2022 में रसोई गैस के दाम 2500 रुपये थे, जो आज बढ़कर 3400 रुपये हो गए हैं
Image Source : file चीनी के भाव भी 90 से बढ़कर 120 रुपये किलो हो गए हैं
Image Source : file अप्रैल में यहां महंगाई दर 36.4% पर पहुंच गई, पाकिस्तान में महंगाई का यह आंकड़ा 1964 के बाद सबसे ज्यादा है
Image Source : file Next : अगर करेंगे ये 8 गलतियां तो टर्म इंश्योरेंस लेने के बाद भी नहीं मिलेगा क्लेम