जेल में इमरान लेकिन असली सजा भुगत रहा पाकिस्तान, एक साल में पेट्रोल आटा चीनी ने किया बंटाधार

जेल में इमरान लेकिन असली सजा भुगत रहा पाकिस्तान, एक साल में पेट्रोल आटा चीनी ने किया बंटाधार

Image Source : file

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही जेल में हैं लेकिन असली सजा इस समय पूरा पाकिस्तान भुगत रहा है

Image Source : file

अगर इमरान की हिरासत के चलते हुए दंगे गृहयुद्ध में बदले तो यह देश के लिए बहुत महंगा पड़ेगा

Image Source : file

पिछले साल अप्रैल में इमरान की सत्ता जाने के बाद से महंगाई के बम ने पूरे देश घायल कर दिया है

Image Source : file

शहबाज शरीफ के एक साल के कार्यकाल में पेट्रोल से लेकर चीनी तक की कीमतें डबल हो चुकी हैं।

Image Source : file

पाकिस्तान में बीते 1 साल में 1 किलो आटे की कीमत 65 रुपये ते बढ़कर 140-160 रुपये किलो हो गई है

Image Source : file

वहीं 140 रुपये में मिलने वाला चावल अब 350 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है

Image Source : file

इमरान के कार्यकाल में पेट्रोल 150 रुपये और डीजल 145 में मिलता था, अब इसके दाम 280 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं

Image Source : file

मई 2022 में रसोई गैस के दाम 2500 रुपये थे, जो आज बढ़कर 3400 रुपये हो गए हैं

Image Source : file

चीनी के भाव भी 90 से बढ़कर 120 रुपये किलो हो गए हैं

Image Source : file

अप्रैल में यहां महंगाई दर 36.4% पर पहुंच गई, पाकिस्तान में महंगाई का यह आंकड़ा 1964 के बाद सबसे ज्यादा है

Image Source : file

Next : अगर करेंगे ये 8 गलतियां तो टर्म इंश्योरेंस लेने के बाद भी नहीं मिलेगा क्लेम