ये है पाकिस्तान में अमीरों की गरीब, कारों की बिक्री देख आ जाएगा रोना

ये है पाकिस्तान में अमीरों की गरीब, कारों की बिक्री देख आ जाएगा रोना

Image Source : file

भूखे पेट और नंगे पैर खड़े पाकिस्तान की गरीबी किसी से छिपी नहीं है, लेकिन वहां के अमीरों की हालत भी काफी पतली है

Image Source : file

किसी भी देश की संपन्नता का अंदाजा उस देश में कारों की बिक्री से चलता है, लेकिन पाकिस्तान इस मामले में भी फिसड्डी है।

Image Source : file

मई में आए कार सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे देश में मई महीने में सिर्फ 120,158 वाहन बिके हैं, वहीं भारत में मई में 3,34,247 वाहन बिके।

Image Source : file

पाकिस्तान में सुजुकी हर महीने 62,354 कारें बेचती है, वहीं भारत में मारुति ने मई में 1,78,083 कारें बेची थीं

Image Source : file

हुंडई की बात करें तो भारत में जहां ये कंपनी 59,601 कारें बेचती है, वहीं पाकिस्तान में इसकी सेल 9,130 यूनिट है

Image Source : file

होंडा की कारों की बात करें तो मई में इसकी सिर्फ 87 कारें बिकी थीं, वहीं भारत में यह कंपनी हर महीने 4,660 कारें बेचती है

Image Source : file

पाकिस्तान की इंडस मोटर्स ने मई महीने में 1,718 कारें बेची हैं।

Image Source : file

Next : इस मल्टीबैगर स्टॉक ने एक लाख के निवेश को बना दिया 85 लाख