हाल के दिनों में निवेशकों को आईपीओ से जबरदस्त कमाई हुई है।
Image Source : File आइए जानते हैं कि अगस्त में किन कंपनियों के आईपीओ में पैसा लगाने और किसमें लिस्टिंग गेन पाने का मौका है।
Image Source : File बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स का आईपीओ: रसायन निर्माता बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स का IPO निवेशकों के लिए 18 अगस्त को खुलेगा और 22 अगस्त को बंद हो जाएगा।
Image Source : File टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ: इस कंपनी का आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा और निवेशक इसमें 14 अगस्त तक बोली लगा पाएंगे।
Image Source : File टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ: इस साल के सबसे हॉट आईपीओ, जिसका इंतजार निवेशक कर रहे हैं, वह टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ है। इस महीने इसका भी इश्यू आने की उम्मीद है।
Image Source : File श्रीवारी स्पाइसेस एंड फूड्स का आईपीओ: श्रीवारी स्पाइसेस एंड फूड्स शेयर आवंटन तिथि 14 अगस्त है और लिस्टिंग तिथि 18 अगस्त है।
Image Source : File एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ: इस एनबीएफसी कंपनी की आईपीओ लिस्टिंग तिथि 16 अगस्त निर्धारित है।
Image Source : File Oriana Power का आईपीओ: ओरियाना पावर की आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 11 अगस्त है।
Image Source : File Vinsys IT का आईपीओ: इस आईपीओ की लिस्टिंग 14 अगस्त को होने की उम्मीद है।
Image Source : File Next : बारिश न कर दे कार का काम-तमाम, बड़े काम आएंगे ये सेफ्टी टिप्स