खोले यह बैंक अकाउंट और जीरो बैलेंस पर भी निकालें 10 हजार रुपये, जानें कैसे

खोले यह बैंक अकाउंट और जीरो बैलेंस पर भी निकालें 10 हजार रुपये, जानें कैसे

Image Source : File

अगर आपके पास प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुला बैंक खाता है तो आप जीरा बैलेंस पर भी 10,000 रुपये निकाल सकते हैं।

Image Source : File

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुले खातों की सबसे खास सुविधा यह है कि इसपर 10 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी की सुविधा दी जाती है।

Image Source : File

यानी अगर आपका जनधन खाता है और उसमें जीरो बैलेंस है तो भी आप अपनी जरूरत पर 10 रुपये का ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी ले सकते हैं।

Image Source : File

हालांकि, इसके एवज में आपको जब तक रकम नहीं चुकाते हैं तब तक मामूली ब्याज चुकाना होगा। ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी का लाभ खाता खुलवाने के 6 महीने के बाद ले सकते हैं।

Image Source : File

जनधन खाते पर सिर्फ ओवरड्राफ्टी की फैसेलिटी ही नहीं बल्कि 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।

Image Source : File

आप किसी भी सरकार या प्राइवेट बैंक में जनधन खाता खोल सकते हैं। देशभर के सभी बैंकों के लिए यह खाता खोलना अनिवार्य है।

Image Source : File

Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल