अगर आपके पास प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खुला बैंक खाता है तो आप जीरा बैलेंस पर भी 10,000 रुपये निकाल सकते हैं।
Image Source : File प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खुले खातों की सबसे खास सुविधा यह है कि इसपर 10 रुपये की ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी की सुविधा दी जाती है।
Image Source : File यानी अगर आपका जनधन खाता है और उसमें जीरो बैलेंस है तो भी आप अपनी जरूरत पर 10 रुपये का ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी ले सकते हैं।
Image Source : File हालांकि, इसके एवज में आपको जब तक रकम नहीं चुकाते हैं तब तक मामूली ब्याज चुकाना होगा। ओवरड्राफ्ट फैसेलिटी का लाभ खाता खुलवाने के 6 महीने के बाद ले सकते हैं।
Image Source : File जनधन खाते पर सिर्फ ओवरड्राफ्टी की फैसेलिटी ही नहीं बल्कि 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।
Image Source : File आप किसी भी सरकार या प्राइवेट बैंक में जनधन खाता खोल सकते हैं। देशभर के सभी बैंकों के लिए यह खाता खोलना अनिवार्य है।
Image Source : File Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल