आपकी आय से हुई टीडीएस कटौती हो या स्मॉल सेविंग में निवेश करना हो, पैन नंबर हर जगह अनिवार्य है।
Image Source : File अगर आप किसी बैंक में नया खाता खोलना चाहते हैं तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
Image Source : file अधिकांश सरकारी विभाग में पैन को अनिवार्य कर दिया गया है।
Image Source : File अगर आप 1 करोड़ या उससे अधिक का टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो पैन की जरूरत होगी।
Image Source : File अगर आप म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में निवेश शुरू करना चाहते हैं तो यह बिना पैन के नहीं कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बैंक खाते में 50 हजार से ज्यादा कैश जमा करने की जरूरत पड़ती हैं तो पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
Image Source : File बिना पैन कार्ज के बिजनेस शुरू करने पर आप जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाएंगे।
Image Source : File Next : नए वित्त वर्ष के पहले दिन इन 5 स्टाॅक्स ने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न