84 पैसे के इस स्टॉक ने तीन साल में बना दिया करोड़पति, 16000 प्रतिशत का दिया छप्परफाड़ रिटर्न

84 पैसे के इस स्टॉक ने तीन साल में बना दिया करोड़पति, 16000 प्रतिशत का दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Image Source : FILE

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर (Hazoor Multi Projects Stock), जो तीन साल में ही ताबड़तोड़ 16000 फीसदी का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बना है।

Image Source : FILE

15 मई 2020 को कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 84 पैसे थी, लेकिन बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर ये 137.60 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। 24 नवंबर को यह 151.70 के लेवल पर देखा गया।

Image Source : FILE

इस हिसाब से उस वक्त 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का पैसा बढ़कर सिर्फ तीन साल में आज 1.6 करोड़ रुपये हो गया होगा।

Image Source : FILE

31 दिसंबर 2020 को ये 2.95 रुपये पर था, लेकिन 31 दिसंबर 2020 को यह 24 रुपये का हो गया। फिर 30 दिसंबर 2022 को यह 71.36 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। साल 2023 में तो यह 164 का आंकड़ा भी टच कर गया था।

Image Source : FILE

पिछले एक साल की अवधि में इस शेयर की कीमत 57 फीसदी बढ़ी है और अगर बीते छह महीने की बात करें तो इसने करीब 9 फीसदी की बढ़त पाई है।

Image Source : FILE

Next : SBI से ₹8 लाख कार लोन पर कितनी बनेगी EMI? दस लाख है कीमत तो कितना ज्यादा चुकाएंगे आप