एक लीटर पेट्रोल की कीमत में क्या-क्या चीजें होती हैं छिपी, क्या GST भी उसमें होता है शामिल?

एक लीटर पेट्रोल की कीमत में क्या-क्या चीजें होती हैं छिपी, क्या GST भी उसमें होता है शामिल?

Image Source : Reuters

मान लीजिए दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है तो यह कई चीजें मिलकर तय हुई हैं। आइए इसका कैलकुलेशन समझने के लिए आगे बढ़ते हैं।

Image Source : Reuters

सबसे पहले इसमें एक लीटर पेट्रोल की बेस प्राइस 57.15 रुपये और परिवहन लागत के तौर पर 0.20 रुपये जोड़े जाते हैं।

Image Source : Reuters

अब इसमें 19.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी के तौर पर जोड़ा जाता है।

Image Source : Reuters

फिर औसत डीलर कमीशन 3.76 रुपये शामिल किया जाता है।

Image Source : PTI

इसके बाद वैल्यु ऐडेड टैक्स यानी वैट के तौर पर 15.71 रुपये जोड़ा गया है। हालांकि अलग-अलग हो सकता है क्योंकि राज्य सरकारें अपने हिसाब से तय करती हैं।

Image Source : Reuters

यही सारे प्राइस, टैक्स और शुल्क मिलकर एक लीटर की कीमत अब आपके लिए 96.72 रुपये प्रति लीटर तय है जिसे आप खरीदते हैं।

Image Source : Reuters

Next : ₹100 से कम के ये 8 सरकारी बैंक स्टॉक्स ने मचाया गदर, फ्यूचर में भी कर देंगे मालामाल