9 लाख की है सालाना सैलरी, नहीं देना होगा 1रु भी टैक्स, समझें पूरा कैलकुलेशन

9 लाख की है सालाना सैलरी, नहीं देना होगा 1रु भी टैक्स, समझें पूरा कैलकुलेशन

Image Source : file

अगर आपकी सैलरी 9 लाख की है तो ओल्ड टैक्स रिजीम चुनना बेहतर रहेगा।

Image Source : file

इसमें आपको स्मॉल सेविंग स्कीम्स जैसे पीपीएफ, ईपीएफ और एनएससी में निवेश करने पर 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट ले सकते हैं।

Image Source : file

80CCD(1B) के तहत 50,000 रुपये की छूट NPS में निवेश करने पर मिल जाएगी।

Image Source : file

होम लोन लिया हुआ है तो धारा 24B के तहत 2 लाख की टैक्स छूट आप क्लेम कर सकते हैं।

Image Source : file

इस तरह आपने (1,50,000+50,000+2,00,000) कुल 4,00,000 रुपये की टैक्स सेविंग कर ली है।

Image Source : file

ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत अब 5,00,000 रुपये की इनकम पर आपको कोई टैक्स नहीं देना है।

Image Source : file

Next : आपने भी खरीदा है ये स्कूटर! ब्रेक में है खराबी फ्री में कंपनी करेगी दुरुस्त, 3 लाख यूनिट वापस