NSC यानी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस की योजना है।
Image Source : File सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2023 के लिए एनएससी पर ब्याज दर 7.7 प्रतिशत तय की हुई है।
Image Source : Freepik अगर आप 7.7 प्रतिशत की ब्याज पर 10,000 रुपये निवेश करते हैं तो पांच साल में 4,490 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
Image Source : Pexels मैच्योरिटी पर आपको (10,000 रुपये (निवेश) + 4,490 रुपये (रिटर्न) = 14,490 रुपये) मिलेंगे।
Image Source : File एनपीएस एक एकमुश्त निवेश योजना है। इसमें आप पैसा मैच्योरिटी से पहले नहीं निकाल सकते हैं।
Image Source : pexels Next : SBI से 10.55% ब्याजदर पर 5 साल के लिए ₹10 लाख पर्सनल लोन की कितनी बनेगी EMI?