UPI ट्रांजैक्शन में सहूलियत देते हुए आरबीआई ने इसकी लिमिट में बड़ा बदलाव किया है।
Image Source : File मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बदलाव की घोषणा की।
Image Source : File आपको बता दें कि नए नियम के मुताबिक, आप अस्पतालों में इलाज और एजुकेशन इंस्टिट्यूट में UPI के जरिये 5 लाख रुपये तक का भुगतान कर सकते हैं।
Image Source : File केंद्रीय बैंक के अनुसार, इस बारे में जल्दी ही अलग से निर्देश जारी किया जाएगा। कुछ श्रेणियों को छोड़कर यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा एक लाख रुपये निर्धारित है।
Image Source : File जिन श्रेणियों को पहले से छूट है, उसमें शेयर बाजार, क्रेडिट कार्ड भुगतान, कर्ज वापसी, ईएमआई, बीमा आदि शामिल हैं। इन मामलों में यूपीआई के जरिये भुगतान की सीमा दो लाख रुपये है।
Image Source : File केंद्रीय बैंक ने पूर्व में खुदरा प्रत्यक्ष योजना (आरडीएस) और IPO के लिए आवेदन को लेकर यूपीआई के तहत भुगतान की सीमा बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया था।
Image Source : File Next : इन 5 मल्टी कैप फंड ने 3 साल में दिया 25% से अधिक रिटर्न