NPS में अब चंद मिनट में करें निवेश, SBI ने शुरू की यह खास सर्विस

NPS में अब चंद मिनट में करें निवेश, SBI ने शुरू की यह खास सर्विस

Image Source : File

नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करना आसान हो गया है। आप एसबीआई के बैंकिंग ऐप YONO ये यह काम चंद मिनट में पूरा कर सकते हैं।

Image Source : File

सबसे पहले YONO SBI app को लॉग इन करें और होम पेज पर मौजूद Investments ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां NPS Account opening ऑप्शन को सलेक्ट करें। सलेक्ट करने पर आप यहां प्रोडक्ट के फीचर को देख सकते हैं।

Image Source : File

इसके बाद एलिजिबिलिटी चेक करें। इसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट चुनने का पेज ओपन होगा। यहां अकाउंट कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए बैंक अकाउंट को चुने। इसमें टियर 1 या टियर 1 और 2 का ऑप्शन मिलेगा।

Image Source : File

ऐसा करने पर आपके सामने TPRN यानी टेम्परेरी पेंशन रेफरेंस नंबर जेनरेट होगा। इसके बाद बैंक के रिकॉर्ड के मुताबिक फिल किया पेज सामने होगा, नीचे Next पर क्लिक करें।

Image Source : File

नेक्स्ट पेज पर आपको सेल्फी या अपनी हाल की तस्वीर अपलोड करनी है। इसके बाद माता-पिता या पति या पत्नी डिटेल डालना होता है और फिर नीचे Next पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको व्यवसाय, इनकम डिटेल और एजुकेशनल क्वालिफिकेशन डालने होते हैं।

Image Source : File

इसके बाद व्हाइट पेपर पर किए गए सिग्नेचर की कॉपी अपलोड करना होता है। फिर टिक मार्क कर Confirm पर क्लिक करें। क्लिक होने पर ऑटोमैटिकली फिल किया बैंक डिटेल पेज ओपन होता है। अब नीचे Next पर क्लिक करें।

Image Source : File

फिर आप नेक्स्ट पेज पर होंगे जहां आपको अपना नॉमिनी डिटेल भरना है। नेक्स्ट पेज ओपन होगा। यहां आप स्कीम डिटेल या इन्वेस्टमेंट ऑप्शन एंटर करें। ऐसा करते ही FATCA डिटेल भरा हुआ पेज आपके सामने होगा। अब नीचे Next पर क्लिक करें।

Image Source : File

अब डिक्लेयरेशन पेज पर होंगे। कन्ट्रीब्यूशन अमाउंट (टियर 1/टियर 2) डालें। फिर ओपन हुए नेक्स्ट पेज पर कन्ट्रीब्यूशन अमाउंट और चार्ज का रिव्यू करें। अब Next पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे नेक्स्ट पेज में डालें।

Image Source : File

क्लिक करते ही आपके सामने Congratulations का पेज ओपन होगा जिसमें रजिस्ट्रेशन रिसिप्ट नंबर, कन्ट्रीब्यूशन रिसिप्ट नंबर और PRAN नंबर डिटेल दिखाई दे रहे होंगे। इस तरह आपका एनपीएस अकाउंट ओपन हो जाएगा।

Image Source : Freepik

Next : पीएम मुद्रा योजना में कितना मिलता है लोन, आप भी लगा सकते हैं अपने कारोबार को पंख