अपनी गाढ़ी कमाई है बचानी तो ये टॉप-5 ऑनलाइन स्कैम जरूर जानें, सबसे ज्यादा इनके जरिये होते हैं फ्रॉड

अपनी गाढ़ी कमाई है बचानी तो ये टॉप-5 ऑनलाइन स्कैम जरूर जानें, सबसे ज्यादा इनके जरिये होते हैं फ्रॉड

Image Source : PIXABAY

फिशिंग अटैक:इसके तहत फर्जी लिंक लोगों तक ईमेल या मैसेज के तौर पर पहुंचाया जाता है। अगर आपको लोन या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से संबंधित कोई संदिग्ध लिंक या मैसेज मिलता है, तो उन्हें साइबर अपराध विभाग जैसे उचित अधिकारियों को रिपोर्ट करें।

Image Source : PIXABAY

आईडेंटिटी की चोरी: घोटालेबाज व्यक्तियों का रूप धारण करने, उनके अकाउंट तक अनऑथोराइज्ड एक्सेस हासिल करने और धोखाधड़ी वाले ट्रांजैक्शन करने के लिए व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source : FILE

फर्जी क्यूआर कोड: क्यूआर कोड फ्रॉड करने के लेटेस्ट तरीकों में से एक है। इसका इस्तेमाल धोखेबाज लोगों से पैसे चुराने के लिए कर रहे हैं। नकली वेबसाइट ऑनलाइन स्टोर की नकल करती हैं और यूजर्स को नकली क्यूआर कोड के साथ लुभाती हैं।

Image Source : PIXABAY

यूपीआई फ्रॉड: घोटालेबाज, लोगों को अनऑथोराइज्ड यूपीआई ट्रांजैक्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं या उन्हें यूपीआई पिन शेयर करने के लिए बरगलाते हैं।

Image Source : PIXABAY

फर्जी वन टाइम पासवर्ड डिलीवरी: स्कैमर्स डिलीवरी प्रोसेस के लिए इसकी जरूरत की आड़ में ओटीपी का रिक्वेस्ट करते हैं। एक बार ओटीपी हासिल होने के बाद, घोटालेबाज संवेदनशील जानकारी तक पहुंच हासिल करने के लिए फोन क्लोनिंग या हैकिंग जैसी अवैध तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं।

Image Source : PIXABAY

Next : सोना-चांदी खरीदने का सोणा मौका, कीमत में आई भारी गिरावट, जानें प्रति 10 ग्राम Gold कितने में आएगा?