LIC ने SBI को पीछे छोड़ नंबर 1 सरकारी कंपनी बन गई है। LIC के शेयरों में तेजी से कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार निकल गया है। वहीं SBI का मार्केट कैप 5.73 लाख करोड़ रुपये है।
Image Source : File आपको बता दें कि 3 महीनों में LIC का मार्केट कैप 69% बढ़ गया है। LIC का शेयर 29 मार्च, 2023 को अपने निचले स्तर 530.20 रुपये से लगभग दोगुना या 94% हो गया है।
Image Source : File LIC के शेयरों में धुआंधार तेजी देखी जा रही है। (5 फरवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार स्टॉक 1,000 रुपये के लेवल को पार कर गया।
Image Source : File LIC का IPO खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों के लिए 904 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। पॉलिसीधारकों के लिए इश्यू प्राइस 889 रुपये था।
Image Source : File इस तरह एलआईसी में निवेश करने वाले निवेशकों की मौज आ गई है। वहीं, एसबीआई ने इस दौरान निगेटिव रिटर्न दिया है।
Image Source : File Next : SBI से 10 लाख का पर्सनल लोन लेने पर कितनी बनेगी किस्त?