नोकिया ने हाल ही में अपना बजट स्मार्टफोन नोकिया सी32 लान्च किया है
Image Source : file इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इसके साइड पैनल में वॉल्यूम और पावर बटन दिए हैं
Image Source : file फोन के बायें पैनल में सिम ट्रे दी गई है
Image Source : file नीचे की ओर टाइप सी चार्जर और स्पीकर के होल दिए गए हैं
Image Source : file फोन टॉप में 3.5 एमएम का आडियो जैक दिया गया है
Image Source : file बैक पैनल पर पिंक कलर का शाइनिंग पैनल दिया गया है
Image Source : file फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है
Image Source : file धीमी रोशनी में इसके कैमरे का प्रदर्शन काफी औसत दिखाई पड़ता है
Image Source : file 50 मेगापिक्सल का कैमरा होने के बावजूद पिक्चर क्वालिटी एवरेज है
Image Source : file डिवाइस एंड्रॉयड 13 आपरेटिंग सिस्टम पर चलती है
Image Source : file डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है
Image Source : file यह फोन आईपी 52 प्रोटेक्शन के साथ आता है, इसकी कीमत 8999 रुपये है
Image Source : file Next : सोना, शेयर और FD में निवेश: 1, 5 और 10 साल में कहां मिला सबसे ज्यादा रिटर्न?