नई या पुरानी कार खरीदने के लिए अधिकांश लोग बैंक से लोन लेते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं कि आप बिना लोन लिए कार नहीं खरीद सकते हैं।
Image Source : File अगर आपकी सैलरी 40 से 50 हजार के बीच भी है तो भी आप आसानी से 10 लाख रुपये की कार खरीद सकते हैं।
Image Source : File बिना लोन लिए कार खरीदने के लिए आपको 50:30:20 का रूल जानना बहुत जरूरी है।
Image Source : File अब अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये मंथली है तो आप इस रूल क मुताबिक प्रति महीने 10 हजार रुपये बचत करेंगे।
Image Source : File इस 10 हजार रुपये को अगर आप SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तो आसानी से 6 साल में 10,57,570 रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File इस तरह आसानी से आप बिना बैंक से लोन लिए 10 लाख रुपये की कार खरीद लेंगे।
Image Source : File Next : क्या कहा? होनोलुलु... ये हैं ट्रैवल के मामले में दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित शहर