बेहतर रिटर्न के लिए सिर्फ अलग-अलग निवेश करना ही नहीं बेहतर प्लानिंग भी जरूरी होती है।
Image Source : File मुनाफे को नहीं करें नजरअंदाज, समय-समय पर अपना पोर्टफोलियो रिव्यू करें।
Image Source : File निवेश करते समय टैक्स पर ध्यान दें।
Image Source : New Financial Year कई बार लोग इन्वेस्टमेंट से रिटर्न मिलने पर इसे टैक्स के रूप में ही गवां देते हैं।
Image Source : File पोर्टफोलियो बनाते समय लिक्विडिटी का ध्यान रखना जरूरी है। लिक्विडिटी की कमी हो तो इसे जरूर भरें।
Image Source : File नए फाइनेंशियल ईयर में क्षमता से ज्यादा रिस्क लेने से बचें।
Image Source : File Next : इस महीने गोल्ड खरीदने से पहले ये नए नियम जान लें