कई बार पर्सनल लोन क्रेडिट स्कोर कम होन और डेट रेश्यो अधिक होने या अन्य किसी कारण से चलते रिजेक्ट हो जाता है।
Image Source : freepik पर्सनल लोन एप्लीकेशन खारिज होने के बाद आपको तुरंत किसी दूसरे बैंक में आवेदन नहीं करना चाहिए।
Image Source : file लोन के लिए आवेदन करने पर बैंक आपको सिबिल चेक करता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर कुछ अंक घट जाता है।
Image Source : file ऐसे में अगर आप कुछ ही समय में बार-बार पर्सनल लोन के लिए आवेदन करेंगे, क्रेडिट स्कोर कम हो जाएगा। पर्सनल लोन मिलने की संभावना कम हो जाएगाी।
Image Source : freepik इस कारण लोन आवेदन खारिज होने के करीब 30 दिन बाद दोबार एप्लीकेशन लगाना ठीक रहता है।
Image Source : file Next : पैसे रखिए तैयार, कल से आ रहे हैं 6 नए IPO