3 साल में चाहिए 5 लाख, जानें हर महीने कितना करें SIP

3 साल में चाहिए 5 लाख, जानें हर महीने कितना करें SIP

Image Source : File

म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए किए हुए निवेश पर शानदार रिटर्न मिल रहा है।

Image Source : File

SIP के जरिए निवेश की एक अच्छी बात यह है कि आप निवेश शुरू करने के साथ मिलने वाली रकम का अंदाजा पहले ही लगा सकते हैं।

Image Source : File

अगर आपको 3 साल में 5 लाख रुपये चाहिए तो आप उसी अनुसार SIP की रकम कैलकुलेटर कर निवेश शुरू कर सकते हैं।

Image Source : File

अब सवाल उठता है कि 3 साल में 5 लाख जमा करने के लिए कितने रकम का एसआईपी शुरू करें।

Image Source : File

अगर आप SIP कैलकुलेटर की मदद लें तो आप हर महीने 12000 रुपये जमा कर 3 साल में 5 लाख का इन्वेस्टमेंट गोल पा सकते हैं।

Image Source : File

आप 3 साल में 4,32,000 रुपये जमा करेंगे। म्यूचुअल फंड निवेश पर आसानी से 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है।

Image Source : File

अगर इस रकम पर 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आप 5 साल में ₹5,22,092 आसानी से जमा कर लेंगे।

Image Source : File

Next : पोस्ट ऑफिस RD में हर महीने डालें 10,000 तो 5 साल में कितना मिलेगा रिटर्न?