स्विगी को रमजान के दौरान सामान्य महीने के मुकाबले बिरयानी 15 प्रतिशत ज्यादा ऑर्डर मिले।
Image Source : FILE सबसे ज्यादा ऑर्डर हैदराबाद में किए गए। यहां 10 लाख से भी ज्यादा प्लेट के ऑर्डर मिले। साथ ही हलीम के भी 5.3 लाख प्लेट के ऑर्डर मिले।
Image Source : FILE स्विगी के मुताबिक, रमजान के दौरान शाम साढ़े पांच बजे से लेकर सात बजे के बीच इफ्तार में करीब 34 प्रतिशत ज्यादा ऑर्डर मिले।
Image Source : FILE मीठे में रमजान के दौरान फिरनी में 80.97 प्रतिशत, मालपुआ के ऑर्डर में 79.09 प्रतिशत और फलूदा में 57.93 प्रतिशत ज्यादा ऑर्डर मिले।
Image Source : FILE रमजान के दौरान सबसे ज्यादा मीठे का ऑर्डर मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल और मेरठ में किया गया।
Image Source : FILE Next : बैंक ऑफ बड़ौदा से 50 लाख रुपये का होम लोन 20 वर्ष के लिए लेने पर कितनी देनी होगी ईएमआई?