म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये मंथली निवेश (छोटी रकम हर महीने जमा करने की सुविधा) और एकमुश्त निवेश दोनों का विकल्प मिलता है।
Image Source : FILE बता दें, म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। रिटर्न पूरी तरह मार्केट में फंड के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। यह बहुत ज्यादा भी हो सकता है।
Image Source : FILE म्यूचुअल फंड में एकमुश्त निवेश करते हैं तो हम सिर्फ औसतन 12% रिटर्न मानकर भी निवेश पर रिटर्न को समझ सकते हैं।
Image Source : FILE इस हिसाब से अगर आप म्यूचुअल फंड में एकमुश्त ₹11,00,000 का निवेश 5 साल के लिए करते हैं तो एंजेल वन के कैलकुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको ₹19,38,576 मिलेंगे।
Image Source : FILE यानी इस निवेश पर आपको इस आधार पर पांच साल बाद रिटर्न के तौर पर ₹8,38,576 हासिल होंगे।
Image Source : FILE Next : Post Office की RD स्कीम में ₹4000 मंथली करेंगे जमा तो 5 साल बाद कितना मिलेगा?