Mutual Funds में आज ₹8,00,000 एकमुश्त करेंगे निवेश तो 10 साल बाद कितना फंड हो जाएगा तैयार?

Mutual Funds में आज ₹8,00,000 एकमुश्त करेंगे निवेश तो 10 साल बाद कितना फंड हो जाएगा तैयार?

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में निवेश एकमुश्त भी कर सकते हैं और हर महीने एक तय और छोटी रकम के जरिये भी कर सकते हैं।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। एक ही समय के लिए अलग-अलग फंड का रिटर्न भिन्न हो सकता है।

Image Source : FILE

लेकिन एक औसत और न्यूनतम रिटर्न के आधार पर हम निवेश के बदले रिटर्न को आसानी से समझ सकते हैं।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिटर्न औसतन 12% सालाना मानकर भी रिटर्न को समझा जा सकता है।

Image Source : FILE

अगर आप किसी Mutual Funds में आज ₹8,00,000 एकमुश्त निवेश करते हैं और आपको अगले 10 साल तक सालाना औसतन 12% रिटर्न मिलता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक दस साल बाद आपके पास ₹24,84,679 का फंड तैयार हो जाएगा।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 साल में इस निवेश के बदले आपको ₹16,84,679 रिटर्न के तौर पर मिलेगा।

Image Source : FILE

Next : दुनिया के इन 10 देशों के पास सबसे अधिक सोना, जानें भारत कहां?