₹12,000 महीने की SIP से बनेगा 37 करोड़ रुपये का फंड, जान लें कैलकुलेशन

₹12,000 महीने की SIP से बनेगा 37 करोड़ रुपये का फंड, जान लें कैलकुलेशन

Image Source : file

कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज की ताकत बहुत बड़ी होती है। म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में इसका शानदार फायदा देखने को मिलता है।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

Image Source : file

अगर आप अपनी पहली नौकरी से ही 12,000 रुपये महीने की SIP शुरू कर दें, तो 15% औसत रिटर्न के हिसाब से 40 साल में 37,68,45,066 रुपये जमा हो जाएंगे।

Image Source : file

इस 37,68,45,066 रुपये के फंड में आपकी निवेश राशि सिर्फ 57,60,000 रुपये होगी। वहीं, 37,10,85,066 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

अगर हम औसत रिटर्न 12% मानकर चलें तो 14,25,89,043 रुपये का फंड जमा होगा।

Image Source : file

Next : SBI से 15 लाख रुपये का होम लोन 15 साल के लिये लें तो कितने की बनेगी EMI, कुल कितना चुकाएंगे ब्याज?