इस म्यूचुअल फंड ने ₹1 लाख के निवेश को 70 लाख बनाया

इस म्यूचुअल फंड ने ₹1 लाख के निवेश को 70 लाख बनाया

Image Source : File

कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को अमीर बनाने का काम किया है। आज ऐसे ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में जिसने 1 लाख के निवेश को अब 70 लाख बना दिया है।

Image Source : File

हम आज बात कर रहे हैं ICICI Prudential Multi Asset Fund के बारे में। इस स्कीम ने अपने शुरुआत से लेकर अबतक जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image Source : File

ICICI Prudential Multi Asset Fund को 31 अक्टूबर 2002 को लॉन्च किया गया था। इस स्कीम का पैसा शेयर, डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी/गोल्ड ईटीएफ में निवेश होता है।

Image Source : File

बीते 5 सालों में इस स्कीम ने निवेशकों के 1 लाख रुपये को बढ़ाकर 2.66 लाख रुपये कर दिया है। इस तरह निवेशकों को 21.63 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।

Image Source : File

वहीं, अगर किसी ने म्यूचुअल फंड के लॉन्च के समय यानी 31 अक्टूबर, 2002 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा वह अब बढ़कर 70 लाख रुपये हो गया है।

Image Source : File

इस योजना की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां (AUM) ₹46,488 करोड़ है।

Image Source : File

Next : 1 रुपये के पावर को समझें! डेली बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे