₹10,00,000 एकमुश्त एक Mutual Fund में 10 साल के लिए डालेंगे तो मेच्योरिटी पर कितनी हो जाएगी वैल्यू? समझें कैलकुलेशन

₹10,00,000 एकमुश्त एक Mutual Fund में 10 साल के लिए डालेंगे तो मेच्योरिटी पर कितनी हो जाएगी वैल्यू? समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

इक्विटी में डायरेक्ट निवेश के जोखिम से बचने के लिए म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश किया जाता है।

Image Source : FILE

चूकि म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट मार्केट से लिंक्ड होता है तो रिटर्न की भी कोई लिमिट नहीं है। यानी रिटर्न पूरी तरह मार्केट के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड्स में निवेश के दो तरीके हैं। एक तो आप एकमुश्त पैसा डाल सकते हैं और दूसरा मंथली बेसिस पर एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिये पैसा लगा सकते हैं।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में आमतौर पर औसत रिटर्न कम से कम 12% मानकर भी चलें तो म्यूचुअल फंड के रिटर्न को आसानी से समझ सकते हैं।

Image Source : FILE

अब अगर 12 प्रतिशत के रिटर्न के आधार पर ₹10,00,000 एकमुश्त आप किसी एक Mutual Fund में 10 साल के लिए डालते हैं तो बजाज फिन्सर्व के लम्पसम कैलकुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर कुल वैल्यू 31,05,848 रुपये हो जाएगी।

Image Source : FILE

यानी आपके इस लम्पसम निवेश पर 10 साल बाद आपको ₹21,05,848 रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : SBI से Car loan लेकर खरीदें Hybrid Vehicle, 10 लाख के लोन पर इतनी बनेगी EMI?