₹5,00,000 एकमुश्त अमाउंट किसी Mutual Fund में आज लगाएंगे तो 5 साल बाद कितना फंड होगा तैयार, समझें कैलकुलेशन

₹5,00,000 एकमुश्त अमाउंट किसी Mutual Fund में आज लगाएंगे तो 5 साल बाद कितना फंड होगा तैयार, समझें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

Mutual Fund में आप एकमुश्त और मंथली बेसिस पर एसआईपी के जरिये निवेश कर सकते हैं।

Image Source : FILE

एक बात समझ लें, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। यह आपके पैसे को कई गुना भी बढ़ा सकता है।

Image Source : FILE

हम कम से कम 12 प्रतिशत के रिटर्न के आधार पर भी कैलकुलेट करें तो म्यूचुअल फंड के रिटर्न को आसानी से समझ सकते हैं।

Image Source : FILE

मान लीजिए 12 प्रतिशत के रिटर्न के आधार पर भी अगर ₹5,00,000 एकमुश्त अमाउंट किसी Mutual Fund में आज लगाते हैं तो 5 साल बाद कैलकुलेशन के मुताबिक 8,81,170.842 रुपये मिलेगा।

Image Source : FILE

यानी एसबीआई रिटर्न कैलकुलेटर के मुताबिक, ₹5,00,000 के निवेश के बदले पांच साल बाद आपको ₹3,81,170.842 रिटर्न के तौर पर मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : 1111 दिनों की इस स्पेशल FD स्कीम में आज ₹11,11,111 करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर कुल कितना मिलेगा? देखें कैलकुलेशन