इस महीने के 31 मार्च तक ये 4 काम जरूर कर लें

इस महीने के 31 मार्च तक ये 4 काम जरूर कर लें

Image Source : File

टैक्स छूट के लिए निवेश: अगर आप आयकर में छूट तो 31 मार्च तक अपनी टैक्स देनदारी के अनुसार निवेश करें। उसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा।

Image Source : File

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है। 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक निवेश कर सकते हैं। ये निवेश 31 मार्च 2023 से पहले करना जरूरी है।

Image Source : File

एडवांस टैक्स का भुगतान: एडवांस टैक्स वह टैक्स होता है, जिसे वित्त वर्ष खत्म होने के पहले ही अग्रिम कर के रूप से जमा करना होता है। इसकी चौथी किस्‍त (जनवरी-मार्च तिमाही) 15 मार्च से पहले भरना जरूरी है।

Image Source : File

पैन-आधार लिंक: सरकार ने पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य बना दिया है। अगर आप 31 मार्च 2023 से पहले पैन को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड रद्दी हो जाएगा।

Image Source : File

Next : सस्ते में Flat खरीदना चाहते हैं तो जान लें ये 6 महत्वपूर्ण बातें