आज हम मल्टीबैगर स्टॉक एमआरएफ की बात कर रहें हैं। टायर बनाने वाली कंपनी के इस स्टॉक ने निवेशकों को अमीर बनाने का काम किया है।
Image Source : File 20 साल पहले जिस निवेशक ने MRF के स्टॉक में एक लाख रुपया निवेश किया था वह आज बढ़कर 85 लाख रुपया हो गया है।
Image Source : File MRF का शेयर 13 जून, 2003 को 1,175 रुपये के भाव से बढ़कर आज यानी 13 जून, 2023 को 1,00,300 रुपये पर पहुंच गया।
Image Source : File यानी इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 20 वर्षों में अपने निवेशकों को 8,436 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।
Image Source : File MRF शेयर बाजार का पहला स्टॉक हो गया है जिसका भाव एक लाख रुपये के पार पहुंच गया है।
Image Source : File आपको बता दें कि भारत में एमआरएफ उच्चतम मूल्य वाले शेयरों की सूची में सबसे ऊपर है। हनीवेल ऑटोमेशन दूसरे स्थान पर है।
Image Source : File MRF की पहुंच सड़क से लेकर सचिन के बल्ले तक रही है। टायर बनने से पहले इस कंपनी के फाउंडर के.एम मामेन मपिल्लई गुब्बारे बनाने का काम करते थें।
Image Source : File Next : 150 रुपये की लागत से कर सकते हैं Nifty के 50 Stocks में निवेश, ये है तरीका