इस शेयर ने 4 साल में 10,000 के बनाए 5 लाख, क्या करती है कंपनी?

इस शेयर ने 4 साल में 10,000 के बनाए 5 लाख, क्या करती है कंपनी?

Image Source : freepik

सोलर पावर जैसी रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ इस समय सरकार का काफी फोकस है। ऐसे में इस सेक्टर के शेयरों में बीतो दिनों अच्छी तेजी देखी गई है।

Image Source : freepik

आज हम बात करेंगे जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर की, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Image Source : file

यह कंपनी सोलर पावर प्लांट्स के डेवलपमेंट के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और कंसट्रक्शन सर्विसेज ऑफर करती है।

Image Source : file

इस कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के बाद से 4 साल में 5200% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

Image Source : file

अगर कोई निवेशक 4 साल पहले इस शेयर में 10 हजार रुपये लगाता, तो आज यह रकम 5 लाख रुपये हो जाती।

Image Source : file

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में अभी भी शानदार तेजी देखी जा रही है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 32% भागा है।

Image Source : pixabay

पिछले 6 महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर ने 91 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। सोमवार को यह शेयर 3.86 फीसदी उछलकर 1152.90 रुपये पर बंद हुआ।

Image Source : file

Next : 10 वर्ष बाद कितनी रह जाएगी 1 करोड़ रुपये की वैल्यू?