सोलर पावर जैसी रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ इस समय सरकार का काफी फोकस है। ऐसे में इस सेक्टर के शेयरों में बीतो दिनों अच्छी तेजी देखी गई है।
Image Source : freepik आज हम बात करेंगे जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर की, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
Image Source : file यह कंपनी सोलर पावर प्लांट्स के डेवलपमेंट के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और कंसट्रक्शन सर्विसेज ऑफर करती है।
Image Source : file इस कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के बाद से 4 साल में 5200% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Image Source : file अगर कोई निवेशक 4 साल पहले इस शेयर में 10 हजार रुपये लगाता, तो आज यह रकम 5 लाख रुपये हो जाती।
Image Source : file जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में अभी भी शानदार तेजी देखी जा रही है। पिछले 1 महीने में यह शेयर 32% भागा है।
Image Source : pixabay पिछले 6 महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर ने 91 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। सोमवार को यह शेयर 3.86 फीसदी उछलकर 1152.90 रुपये पर बंद हुआ।
Image Source : file Next : 10 वर्ष बाद कितनी रह जाएगी 1 करोड़ रुपये की वैल्यू?