सरकार ने आज महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं, जून में महंगाई की दर 4.81% रिकॉर्ड की गई है
Image Source : file सरकार ने विभिन्न राज्यों की लिस्ट भी जारी की है, छत्तीसगढ़ में महंगाई दर देश में सबसे कम है, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट
Image Source : file छत्तीसगढ़ में महंगाई दर सबसे कम 1.24% है, इसके बाद दिल्ली में महंगाई दर 2.04% है
Image Source : file वहीं 3% से कम महंगाई दर वाले राज्यों में असम 2.49%, जम्मू कश्मीर 2.84% और मध्य प्रदेश 2.98% है
Image Source : file सबसे ज्यादा महंगाई तमिलनाडु में 6.41% रिकॉर्ड की गई है, इसके बाद उत्तराखंड 6.32% का नंबर है
Image Source : file बिहार में महंगाई दर 6.16% है और हरियाणा में 6.10% महंगाई दर है
Image Source : file केरल 5.25% और उत्तर प्रदेश 5.53% के लोग भी देश के सबसे अधिक महंगाई से पीड़ित हैं
Image Source : file अन्य राज्यों की बात करें तो पश्चिम बंगाल बंगाल 4.43% गुजरात 4.63% महाराष्ट्र 4.75% और पंजाब 4.78% महंगाई के मामले में राष्ट्रीय औसत से कम है
Image Source : file बड़े राज्यों में राजस्थान में महंगाई दर 5.05% है जो कि राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है
Image Source : file Next : इन पांच कंपनियों का मुरीद हुआ शेयर बाजार, देखें लिस्ट