करोड़पति बनने के लिए 2000 रुपये की मंथली बचत ही काफी!

करोड़पति बनने के लिए 2000 रुपये की मंथली बचत ही काफी!

Image Source : File

क्या 2000 रुपये की मंथली बचत से करोड़पति बना जा सकता है? बिल्कुल! बड़े आसानी से यह काम कोई भी कर सकता है।

Image Source : File

हालांकि, सबसे बड़ा फायदा युवा वर्ग को मिल सकता है। नौकरी शुरू करने के साथ प्रति महीने 2000 रुपये की बचत कर आसानी से करोड़ों रुपये जमा कर सकता है।

Image Source : File

अब यह होगा कैसे? आइए आपको बताते हैं। अगर कोई युवा 25 की उम्र में नौकरी शुरू कर 55 साल तक काम करेगा तो आसानी से वह 1.40 करोड़ रुपये जमा कर लेगा।

Image Source : File

नौकरी शुरू करने के साथ उसे 2000 रुपये की मंथली SIP शुरू करना होगा। बिना ब्रेक के उसे अगले 30 साल तक एसआईपी को चलाना होगा।

Image Source : File

SIP के जरिये यह पैसा म्यूचुअल फंड में निवेश होगा। इस पर सालाना 15% की दर से रिटर्न मिलना चाहिए। लंबी अवधि में यह आसानी से संभव है।

Image Source : File

ऐसे में वह 30 साल में 7,20,000 रुपये जमा करेगा, जिस पर 1,32,99,641 रुपये रिटर्न मिलेंगे।

Image Source : File

30 साल बाद उसके खाते में ₹1,40,19,641 आ जाएंगे। आप अब समझ गए होंगे कि 2000 रुपये से भी करोड़पति बनना संभव है।

Image Source : File

Next : SBI से ₹8 लाख पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी ईएमआई? जानें ब्याज कितना चुकाएंगे आप