अगर आप सीधे शेयर मार्केट में निवेश करने का बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते और बेहतर रिटर्न भी चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड बेस्ट ऑप्शन है।
Image Source : file म्यूचुअल फंड में हर महीने एक छोटी रकम इन्वेस्ट करने का ऑप्शन होता है, जिसे SIP कहा जाता है।
Image Source : file अब सवाल यह है कि कितने रुपये की एसआईपी करानी चाहिए। यहां वेल्थ मैनेजर्स का बताया 50:30:20 का फॉर्मूला काम आएगा।
Image Source : file 50:30:20 फॉर्मूले के अनुसार, किसी व्यक्ति को अपनी सैलरी का 50% अपनी जरूरतों में, 30% शौक और इच्छाओं पर और 20% निवेश में लगाना चाहिए।
Image Source : file ऐसे में अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये है, तो आपको कम से कम 10,000 रुपये महीने की SIP करानी चाहिए।
Image Source : file Next : भारत की ये 5 कारें हैं सबसे सस्ती, एक्सशोरूम प्राइस बस इतने से होती है शुरू