20 हजार में अभी चलता है घर का खर्च, जानें 10 साल बाद कितना करना होगा

20 हजार में अभी चलता है घर का खर्च, जानें 10 साल बाद कितना करना होगा

Image Source : File

महंगाई तेजी से बढ़ रही है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21% पर पहुंच गई।

Image Source : File

महंगाई बढ़ने की वजह जरूरी सामान समेत खाने-पीने की चीजों की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी है।

Image Source : File

ऐसे में अगर आपका घर खर्च अभी 20 हजार रुपये में चलता है तो 10 साल बाद कितनी बढ़ोतरी होगी? क्या आप जानते हैं?

Image Source : File

आपको बता दें कि अगर हम सालाना औसत महंगाई 6% ही मान लें तो 10 साल बाद आपके घर खर्च का बजट बढ़कर 35,816 रुपये पहुंच जाएगा।

Image Source : File

यानी 10 साल में करीब 15,816 रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह कोई फिक्स रकम नहीं है। महंगाई बढ़ने या घटने के अनुसार इसमें बदलाव संभव है।

Image Source : File

हां, यह जरूर है कि इस रकम को देखकर आप अपनी इनकम बढ़ाने की रणनीति पर जरूर काम कर सकते हैं।

Image Source : File

Next : Post Office की RD स्कीम में ₹3200 मंथली करेंगे डिपोजिट तो 60 महीने बाद कितना मिलेगा?