महंगाई तेजी से बढ़ रही है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21% पर पहुंच गई।
Image Source : File महंगाई बढ़ने की वजह जरूरी सामान समेत खाने-पीने की चीजों की कीमत में तेजी से बढ़ोतरी है।
Image Source : File ऐसे में अगर आपका घर खर्च अभी 20 हजार रुपये में चलता है तो 10 साल बाद कितनी बढ़ोतरी होगी? क्या आप जानते हैं?
Image Source : File आपको बता दें कि अगर हम सालाना औसत महंगाई 6% ही मान लें तो 10 साल बाद आपके घर खर्च का बजट बढ़कर 35,816 रुपये पहुंच जाएगा।
Image Source : File यानी 10 साल में करीब 15,816 रुपये की बढ़ोतरी होगी। यह कोई फिक्स रकम नहीं है। महंगाई बढ़ने या घटने के अनुसार इसमें बदलाव संभव है।
Image Source : File हां, यह जरूर है कि इस रकम को देखकर आप अपनी इनकम बढ़ाने की रणनीति पर जरूर काम कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Post Office की RD स्कीम में ₹3200 मंथली करेंगे डिपोजिट तो 60 महीने बाद कितना मिलेगा?