म्यूचुअल फंड सिर्फ लंबी अवधि में ही नहीं बल्कि कई बार छोटी अवधि में भी मोटा रिटर्न देता है।
Image Source : Freepik AMFI के डाटा के मुताबिक HDFC Defence Fund के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 102.05 प्रतिशत का भारी-भरकम रिटर्न दिया है।
Image Source : Freepik इसका सीधा मतलब ये हुआ कि इस फंड में निवेश की गई रकम सिर्फ 1 साल में डबल से भी ज्यादा हो गई।
Image Source : Reuters हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है।
Image Source : Reuters किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में हमेशा एक जैसा रिटर्न नहीं मिलता है।
Image Source : Reuters म्यूचुअल फंड स्कीम में मिलने वाला रिटर्न भारी उतार-चढ़ाव का भी शिकार हो सकता है।
Image Source : Reuters Next : SBI से ₹7,00,000 कार लोन 7 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? ब्याज कितना चुकाना पड़ेगा