ये एक्सेसरीज हैं गैर कानूनी, कार-बाइक में किए बदलाव तो कटेगा मोटा चालान!

ये एक्सेसरीज हैं गैर कानूनी, कार-बाइक में किए बदलाव तो कटेगा मोटा चालान!

Image Source : file

कुछ लोगों के लिए कार या बाइक शौक पूरे करने का जरिया भी होती है।

Image Source : file

लोग नई से लेकर पुरानी कार में खूब एक्सेसरीज लगवा लेते हैं। लोग कार या बाइक का रंग भी बदलवाते हैं।

Image Source : file

आपको पता होना चाहिए कि आप कार में सिर्फ स्टैंडर्ड एक्सेसरीज ही डलवा सकते हैं।

Image Source : file

आपको कार का रंग और आकार बदलवाने की भी इजाजत नहीं है। कलर को मॉडिफाई करना रजिस्ट्रेशन की शर्तों का उल्लंघन है।

Image Source : file

यदि आप सायरन या फिर तेज आवाज वाले हॉर्न लगवाते हैं तो यह भी गलत है, और आपका चालान कट सकता है।

Image Source : file

कार में लगने वाले बुलगार्ड को सुप्रीम कोर्ट पहले ही गैरकानूनी बता चुका है।

Image Source : file

यदि आप बाइक में खासतौर पर बुलट में फायरिंग की आवाज वाला सायलेंसर लगवाते हैं तो आपको पुलिसिया कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Image Source : file

Next : इन लोगों को मिली है पैन-आधार लिंक करने से छूट, आयकर विभाग ने जारी की लिस्ट