होम लोन की मैक्सिमम राशि आपकी मंथली सैलरी या इनकम के आधार पर बैंक तय करते हैं।
Image Source : FILE बैंक या एनबीएफसी किसी लोन आवेदक की ऋण योग्यता और लोन चुकाने की क्षमता का आकलन करने के बाद ही फैसला लेते हैं।
Image Source : FILE होम लोन काफी हद तक कस्टमर की उम्र, सिबिल स्कोर और इनकम पर निर्भर करता है।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 9% ब्याज पर 20 साल के लिए ₹30 लाख होम लोन चाहते हैं तो आपकी सैलरी कम से कम 54,000 रुपये मंथली होनी चाहिए।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आज आपको 9 प्रतिशत ब्याज पर 30 लाख रुपये होम लोन 20 साल के लिए मिल रहा है तो मंथली ईएमआई 24,139 रुपये होगी।
Image Source : FILE Next : कार लोन लेने की कर रहे हैं तैयारी? जान लीजिए इन 7 बड़े बैंकों की ब्याज दर