गोवा या केरल नहीं, आम भारतीय इन जगहों पर घूमने फिरने का है शौकीन, क्या आप भी हैं शामिल

गोवा या केरल नहीं, आम भारतीय इन जगहों पर घूमने फिरने का है शौकीन, क्या आप भी हैं शामिल

Image Source : file

कोरोना खत्म होने के बाद पिछले दो सालों में भारत में लोग पर्यटन स्थलों की ओर खूब निकल रहे हैं

Image Source : file

बुकिंग डॉट कॉम की ताजा रिपोर्ट में पर्यटकों के पसंदीदा डेस्टिनेशन के बारे में खुलासा हुआ है

Image Source : file

भारतीय यात्रियों की पहली पसंद गोवा या केरल के बीच की बजाए मनाली और ऋषिकेश जैसे पहाड़ी क्षेत्र रहे

Image Source : file

भारतीय पर्यटकों ने नयी दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे जैसे शहरों की भी खूब सैर की।

Image Source : file

लोग जयपुर उदयपुर जैसे सांस्कृतिक विरासत वाले स्थानों की यात्रा करना पसंद कर रहे हैं।

Image Source : file

विदेश यात्रा के मामले में सबसे आगे दुबई, बैंकॉक, लंदन, सिंगापुर, क्वालालंपुर, हो ची मिन्ह सिटी, पेरिस और हनोई रहे।

Image Source : file

रुकने के लिए होटलों के साथ-साथ रिजॉर्ट, अतिथि गृह और घरों पर किराया देकर रुकने वाली सेवाएं पसंद की गईं

Image Source : file

2023 में भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक ब्रिटेन, अमेरिका, बांग्लादेश, रूस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से रहे।

Image Source : file

सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटकों ने नयी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता की यात्रा की।

Image Source : file

Next : आत्महत्या को मजबूर कर रहीं लोन एप! कहीं झटपट पैसों के चक्कर में आपने भी तो नहीं कीं ये गलतियां?