मारुति सुजुकी ने आज अपनी बहु प्रतीक्षित एसयूवी जिम्नी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है
Image Source : file Maruti Suzuki Jimny को कंपनी ने कुल 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है
Image Source : file जिम्नी Mahindra Thar के एंट्री लेवल रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिंएट के मुकाबले तकरीबन 2.20 लाख रुपये तक महंगी है
Image Source : file SUV में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है
Image Source : file जिम्नी के Zeta MT की कीमत 12.74 लाख रुपये, Zeta AT-13.94 लाख, Alpha MT - 13.69 लाख रुपये, Alpha AT - 14.89 लाख रुपये, Alpha MT (Dual Tone) - 13.85 लाख रुपये है
Image Source : file ऑटोमैटिक ट्रिम्स का माइलेज 16.94 किमी प्रति लीटर और पांच-स्पीड मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 16.39 किमी प्रति लीटर है।
Image Source : file जिम्नी को 33,550 रुपये से शुरू होने वाले सब्सक्रिप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है
Image Source : file सुजुकी ने 1970 के बाद से 199 देशों और क्षेत्रों में दुनिया भर में जिम्नी की 32 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं
Image Source : file Next : सबसे कम उम्र में अरबपति बनने वाले ये हैं 10 बिजनेसमैन, जानें भारत से कौन?