इस सस्ती 7 सीटर कार के दिवाने हुए भारतीय ग्राहक, 27 किमी. का माइलेज और कीमत 5.5 लाख से भी कम

इस सस्ती 7 सीटर कार के दिवाने हुए भारतीय ग्राहक, 27 किमी. का माइलेज और कीमत 5.5 लाख से भी कम

Image Source : file

मारुति की कारें देश में बीते 5 दशकों से सबसे लोकप्रिय कारें रही हैं, कंपनी की मारुति 800 से लेकर अल्टो और स्विफ्ट तक हमेशा सुपरहिट रही हैं

Image Source : file

इस बीच मारुति की 7 सीटर कार ईको भी बिक्री के मामले में झंडे गाड़ रही है। इस कार ने हाल ही में 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है। अपने सेगमेंट में इसकी हिस्सेदारी 94 प्रतिशत है

Image Source : file

ईको को कंपनी ने 2010 में पेश किया था, इससे पहले कंपनी ने वर्सा के नाम से एमपीवी पेश की थी। मारुति ईको ने 13 साल के भीतर 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

Image Source : file

ईको कुल 13 वेरिएंट्स के साथ 5-सीटर एवं 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में आती है, इसमें कॉर्गो्, एंबुलेंस और टूअर वेरिएंट भी शामिल है

Image Source : Maruti Eeco

इस कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

Image Source : Maruti Eeco

इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

Image Source : file

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन दिए हैं

Image Source : Maruti Eeco

पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है

Image Source : file

Next : मन मोह लेंगे TATA नेक्सन, सफारी और हैरियर के ब्लैक एडिशन, मात्र इतने हजार देकर करें बुक