Maruti Jimny और Mahindra Thar में कौन है सस्ती, जानिए कीमतों के बीच अंतर

Maruti Jimny और Mahindra Thar में कौन है सस्ती, जानिए कीमतों के बीच अंतर

Image Source : file

Maruti Suzuki की SUV जिम्नी बाजार में आ गई है, इसकी असली टक्कर Mahindra Thar से है

Image Source : file

Maruti Suzuki Jimny को कंपनी ने कुल 6 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये के बीच है

Image Source : file

जिम्नी और थार की कीमतों में अंतर की बात करें तो बेस मॉडल के मामले में जिम्नी थार से सस्ती है

Image Source : file

जिम्नी का बेस मॉडल Zeta MT की कीमत 12.74 लाख रुपये में आता है, वहीं थार का बेस मॉडल एलएक्स पेट्रोल 13.49 में उपलब्ध है।

Image Source : file

जिम्नी के Zeta AT की कीमत 13.94 लाख, Alpha MT - 13.69 लाख रुपये, Alpha AT - 14.89 लाख रुपये, Alpha MT (Dual Tone) - 13.85 लाख रुपये है

Image Source : file

वहीं महिंद्रा थार की बात करें तो इसके एएक्स पेट्रोल 4X4 की कीमत 13.87 लाख है। वहीं एलएक्स पेट्रोल के दाम 14.56 लाख है

Image Source : file

थार का टॉप वेरिएंट LX पेट्रोल आटोमैटिक 16.10 लाख रुपये में आता है

Image Source : file

बता दें कि थार के बेस मॉडल को छोड़कर सभी वेरिएंट 4X4 हैं वहीं जिम्नी के सभी मॉडल 4X4 के साथ आते हैं

Image Source : file

इसके अलावा जिम्नी को 33,550 रुपये से शुरू होने वाले सब्सक्रिप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है

Image Source : file

Next : सही सुना! आम 3 लाख रुपये प्रति Kg, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे आम