मारुति ने ग्रैंड विटारा में पैदल यात्रियों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगाया यह शानदार यंत्र

मारुति ने ग्रैंड विटारा में पैदल यात्रियों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगाया यह शानदार यंत्र

Image Source : File

मारुति सुजुकी इंडिया ने ग्रैंड विटारा में पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अलार्म लगाया है।

Image Source : File

यह तकनीक चालकों और पैदल चलने वालों को वाहन के बारे में सचेत करके सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

Image Source : File

कंपनी के अनुसार, इसमें धीमी आवाज में एक अलार्म बजेगा जिसे पांच फुट की दूरी तक सुना जा सकता है।

Image Source : File

इससे पैदल चलने वालों और आस-पास के अन्य चलाकों को पता चल जाता है कि कोई वाहन पास में है।

Image Source : File

इस अलार्म लगने के चलते ग्रैंड विटारा की कीमत में चार हजार रुपये तक का इजाफा होगा।

Image Source : File

ग्रैंड विटारा के इस संस्करण की कीमत में बदलाव 17 जुलाई 2023 से लागू होगा।

Image Source : File

मौजूदा समय में ग्रैंड विटारा के इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.29 लाख रुपये और 19.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Image Source : File

Next : अमीर बनने की सीख छुपी है इन किताबों में, मस्क, बफे, गेट्स मानते हैं गुरु