इन भारतीय ब्रांड का भी दुनिया की 100 लग्जरी सामान मैनुफैक्चरर्स की लिस्ट में बजा डंका

इन भारतीय ब्रांड का भी दुनिया की 100 लग्जरी सामान मैनुफैक्चरर्स की लिस्ट में बजा डंका

Image Source : FILE

डेलॉयट वैश्विक लक्जरी सामान लिस्ट 2023 में 19वें स्थान के साथ मालाबार गोल्ड अग्रणी घरेलू कंपनी है।

Image Source : FILE

टाटा समूह की इकाई टाइटन कंपनी को 24वां स्थान मिला है।

Image Source : FILE

आभूषण विनिर्माता कल्याण ज्वेलर्स और जॉय लुक्कास को क्रमशः 46वां और 47वां स्थान मिला।

Image Source : FILE

दो भारतीय आभूषण विनिर्माता सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स और थंगामायिल ज्वेलरी हैं, जिन्हें क्रमशः 78वां और 98वां स्थान मिला।

Image Source : FILE

अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली फ्रांस की लग्जरी कंपनी एलवीएमएच इस लिस्ट में टॉप पर है।

Image Source : FILE

टॉप 100 लग्जरी सामान विक्रेताओं ने साल 2023 में 347 अरब डॉलर का कारोबार किया, जो सालाना आधार पर 13.4 प्रतिशत की वृद्धि है।

Image Source : FILE

Next : ₹1.20 लाख का स्कूटर 2 साल बाद कैश में है खरीदना तो आज से इतने की मंथली SIP से हो जाएगा काम, जानें कैलकुलेशन