किसी बैंक से अगर आप 9.15% ब्याज दर पर ₹10,00,000 कार लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई ₹20,831 बनेगी।
Image Source : FILEइस आधार पर कैलकुलेशन करते हैं तो इस लोन राशि के बदले आपको पांच साल में कुल ब्याज ₹2,49,860 बनेगा, जो लोन अमाउंट के अलावा चुकाने हैं।
Image Source : FILEइस लोन के बदले ब्याज सहित बैंक को आपको कुल ₹12,49,860 लौटाने होंगे।
Image Source : FILEअब ब्याज की रकम ₹2,49,860 की वसूली के लिए इस लोन के समय से ही अगर मंथली एसआईपी (म्यूचुअल फंड में निवेश का एक माध्यम) करा लें तो आपका कार लोन ब्याज मुक्त हो सकता है।
Image Source : FILEकैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप लोन के साथ-साथ ₹2,759 की मंथली एसआईपी पांच साल के लिए करा लेते हैं और औसतन रिटर्न 17% भी मान लें (म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं) तो पांच साल बाद आपके पास ₹2,49,860 होंगे। इस तरह लोन को आप इंट्रेस्ट फ्री कर सकते हैं।
Image Source : FILENext : Home Loan पाने के लिए सिबिल स्कोर कम से कम कितना होना चाहिए?