प्राइवेट सेक्टर का इंडसइंड बैंक फिलहाल 2 वर्ष 6 माह से लेकर 2 वर्ष 9 माह से कम अवधि की एफडी पर सामान्य कस्टमर को 7.25 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इसी आधार पर सीनियर सिटीजन को बैंक एफडी के लिए 7.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE रीइन्वेस्टमेंट पेआउट के साथ अगर सामान्य ग्राहक अगर 2 साल 6 महीने के लिए 2,60,000 रुपये की FD कराते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी अमाउंट 3,10,535 रुपये बनेगा। इसमें 50,535 रुपये ब्याज की राशि है।
Image Source : FILE इसी तरह अगर सीनियर सिटीजन इतनी ही राशि और अवधि के लिए एफडी कराते हैं तो मेच्योरिटी अमाउंट 3,14,324 बनेगा। इसमें 54,324 रुपये ब्याज की राशि है।
Image Source : FILE एफडी में निवेश पर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और यह रिस्क फ्री भी होता है।
Image Source : FILE Next : SIP Calculator : रिटायरमेंट पर चाहते हैं 1 करोड़ का फंड, जानिए हर महीने कितने बचाने होंगे आपको