म्यूचुअल फंड एसआईपी में 10,000 रुपये से निवेश शुरू कर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Reuters अगर आप 10,000 रुपये से SIP शुरू करते हैं और हर साल 5 प्रतिशत का स्टेप-अप करते हैं तो ये संभव है।
Image Source : Reuters इस निवेश पर अगर आपको 12 प्रतिशत का सालाना अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल में आप 5.27 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कॉर्पस बना सकते हैं।
Image Source : Reuters अगर आपको इस निवेश पर 15 प्रतिशत का सालाना अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 26 साल में 5.25 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है।
Image Source : Reuters ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड एसआईपी में किया जाने वाला निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है।
Image Source : Reuters म्यूचुअल फंड एसआईपी कैपिटल गेन्स के तहत आता है, जिस पर टैक्स चुकाना होता है।
Image Source : Reuters Next : 25 से 40 की उम्र में ऐसे करें SIP, रिटर्न कई गुना बढ़ जाएगा