अगर आप अपने पैसे को कई गुना बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका म्यूचुअल फंड है।
Image Source : File आप म्यूचुअल फंड में एकमुश्त (Lumpsum) रकम निवेश कर आसानी से बैंक एफडी के मुकाबले कई गुना ज्यादा रिटर्न ले सकते हैं।
Image Source : File बैंक आमतौर पर अभी 7 साल में आपके पैसे को डबल कर रहा है। इससे काफी कम समय में आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं।
Image Source : File हालांकि, एक बार जरूर जान लें कि म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम है। एफडी में आपका रिटर्न सुरक्षित रहता है।
Image Source : File बता दें कि अगर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में 1 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं और उस पर आपको सालाना 15% की दर से रिटर्न मिलता है तो आप 10 साल में 4,04,556 रुपये के मालिक बन जाएंगे।
Image Source : File Next : एक साल में पैसा डबल, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने दिया 102.05% का रिटर्न