SIP का भरपूर और तगड़ा फायदा तभी मिलेगा, जब आप कम उम्र से ही निवेश शुरू कर दें।
Image Source : Reuters अगर आपकी उम्र 20 या 25 साल है तो आप 1000 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।
Image Source : Reuters 1000 रुपये से SIP शुरू कर 1.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Reuters इसके लिए आपको हर साल 15 प्रतिशत का स्टेप-अप यानी निवेश की राशि में हर साल 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।
Image Source : Reuters अगर आपको हर साल 15 प्रतिशत का औसत अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 30 साल में 1.5 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Reuters अगर आपको हर साल 12 प्रतिशत का औसत अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 31 साल में 1.01 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
Image Source : Reuters Next : रोजाना 50 रुपये निवेश कर बने 10000000 रुपये के मालिक, जानिए कैसे