

लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के लिए Mutual Fund SIP एक शानदार विकल्प है।
Image Source : Freepikलंबी अवधि में सिर्फ 2000 रुपये की SIP से करोड़ों रुपये बनाए जा सकते हैं।
Image Source : Freepikअगर आपको हर साल औसतन 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो 35 साल में 1.29 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है।
Image Source : Freepikअगर हर साल औसतन 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिल जाए तो 28 साल में 1.03 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार हो सकता है।
Image Source : FreepikSIP से मोटा पैसा बनाने के लिए आपको बिना रुके लगातार निवेश जारी रखना होगा।
Image Source : Freepikअगर आप अपनी SIP में समय-समय पर स्टेप-अप करते हैं तो आप 30-35 साल में बहुत बड़ी रकम जुटा सकते हैं।
Image Source : FreepikNext : केनरा बैंक की 444 दिनों की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे