यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में FD जमा पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है।
Image Source : File बैंक समान्य नागरिकों को 333 दिन की अवधि की एफडी पर 7.4 प्रतिशत की विशेष ब्याज प्रदान कर रहा है।
Image Source : File वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि की सावधि FD पर एक्स्ट्रा 50 आधार अंक यानी 7.9 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप 333 दिन की एफडी में 100000 रुपये निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर 1,06,979 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File यानी आपको एक साल से कम निवेश पर 6,979 रुपये का ब्याज मिल जाएगा।
Image Source : File छोटी अवधि में यह बेस्ट एफडी है। आप अधिक पैसा निवेश कर और ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File Next : 40 वसंत देख चुके, 60 में होंगे रिटायर! चाहिए ₹50,000 मंथली पेंशन, जानें क्या करें?