अगर आप एफडी कराने की तैयारी कर रहे हैं तो ICICI Bank का चुनाव कर सकते हैं।
Image Source : File बैंक 18 महीने की एफडी पर समान्य नागरिक को 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.80% है।
Image Source : File फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी बैंक में एफडी कराने से पहले अवधि को रेट पर इंटरेस्ट को जरूर चेक करें।
Image Source : File हर बैंक में अलग-अलग अवधि के लिए इंटरेस्ट अलग होते हैं। आप अपने वित्तीय लक्ष्य के अनुसार एफडी करें।
Image Source : File अगर 5 लाख रुपये की एफडी करानी तो दो या तीन एफडी करें। एफडी की अवधि अलग-अलग चुनें। ऐसा कर आप एफडी पर ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर पाएंगे।
Image Source : File Next : Post Office RD से 10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?