Home Loan पर करें बड़ी बचत, बस फॉलों करें ये 5 टिप्स

Home Loan पर करें बड़ी बचत, बस फॉलों करें ये 5 टिप्स

Image Source : File

1. लोन की अवधि जितनी कम से कम हो सके, उतना रखें। छोटी लोन की अवधि में ब्याज की बड़ी बचत होती है।

Image Source : File

2. इनकम बढ़ने के साथ अपनी लोन की EMI भी बढ़ाएं। यह लोन की अवधि घटाने और बड़ी बचत कराने में मदद करेगा।

Image Source : File

3. पत्नी के साथ ज्वाइंट होम लोन लें। यह इनकम टैक्स में छूट के साथ स्टाम्प ड्यूटी बचाने में भी मदद करेगा। कई राज्य महिलओं को स्टाम्प ड्यूटी में छूट देते हैं।

Image Source : File

4. हमेशा होम लोन किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक से लें। NBFC या हाउसिंग फाइनेंस से लोन लेंगे तो महंगा पड़ेगा क्योंकि ये ब्याज ज्यादा वसूलते हैं।

Image Source : File

5. लोन पैटर्न चेक करें। लोन लेने पहले यह देखें कि आपका लोन पैटर्न बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट (EBLR) है या बेस रेट या MCLR जैसी किसी अन्य पुराने पैटर्न पर है। EBLR पर लोन लें। यह सस्ता पड़ेगा।

Image Source : File

Next : 5 साल बाद चाहिए 20 लाख? जानिए हर महीने कितनी की करनी होगी SIP